20 four Interesting Facts| Hindi
20 four Interesting Facts
संसार में एक निकोश द्वीप है जहाँ केवल तीन लोग निवास करते है..
- कौआ एक ऐसा जीव है, जिसे लोहा पिघलाने वाली पेड़ की पत्तियों का पता ज्ञात है, जिसकी सहायता से वह अपना घोंसला बनाता है.
- कोयला कभी घोंसला नहीं बनाती. वह अपने अंडे कोए के घोंसले में रख देती है.
- संसार में एक ऐसा यूनिय देश है, जहाँ प्रतिदिन २ से ४ इंच तक वर्षा होती है.
- मकड़ियों और बिच्छुओं का खून नीला होता है.
- जिस प्रकार भारत में बहन अपने भाई को राखी बांधती है, उसी प्रकार दक्षिण अफ्रीका की एक आदिवासी जाती में पत्नी अपने पति को राखी बांधती है.
- पक्षियों के स्तन नहीं होते है, जिससे वे अपने बच्चो को दूध पिला सके, किन्तु अपने आहार नाल के भाग में दूध क्रॉप जरुर होता है. इस दूध को चोंच के रास्ते ये अपने चूजे की चोंच में (उल्टी) डालते है. यह अत्यन्त पोष्टिक होता है.
- आयुर्वेद संस्कृत भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ है. जीवन का विज्ञान
- जेयरे देश के लोग पेड़ों पर रहते है.
- नील नदी का पानी गरम रहता है.
- चीन के लोग साँप, आक्टोपस, छिपकली आदि चीजों को खाते है.
- ओमेला नामक व्यक्ति जिंदगीभर नहीं रोया.
- ऊंट आखँ बंद रखने पर भी देख सकता है.
- टिड्डे के खून का रंग सफ़ेद होता है.
- घोड़ा एवं हाथी दौनो खड़े-खड़े सोते है.
- ऊंटनी का दूध सीधे ही थन से पिया जाता है, क्योकि बर्तन में आते ही उसका दही जम जाता है.
- घोंघा एक ऐसा जीव है, जो बिना घायल हुए ब्लेड की धार पर भी चलता है.
- खटमल पृथ्वी का एकमात्र ऐसा जीव है, जो बिना खाए पीये एक वर्ष तक जीवित रह सकता है.
- ब्रिटेन निवासी वेल्शयूल के पास एक ऐसी बिल्ली है, जो शराब पीती है तथा उसके बाद मद्सस्त होकर तोड़फोड़ करती है.
- कम खाने की तुलना में कम सोने से व्यक्ति मरता है.
- एक मादा मच्छर एक वर्ष में डेढ़ करोड़ बच्चो को जन्म दे सकती है.
- सिरदर्द ४७ प्रकार का होता है.
- सिरदर्द ४७ प्रकार का होता है.
- साँप के कान नहीं होते है. उन्हें धरती के अन्दर उठने वाली तरंगो से ज्ञात होता है.
- गालों पर चाटें मारने से सुन्दरता में वृद्धि होती है.
सम्बन्धित पोस्ट
Comments
Post a Comment