Skip to main content

Pulwama attack: नहीं होगी IPL-2019 की ओपनिंग सेरेमनी, शहीद जवानों के परिजनों को दी जाएगी राशि 

 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2019 की शुरुआत 23 मार्च से होगी. टूर्नामेंट के पहले दो सप्‍ताह का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. आईपीएल के इस 12वें संस्‍करण में 23 मार्च से 5 अप्रैल तक 17 मैच खेले जाएंगे. उद्घाटन मैच 23 मार्च का महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और विराट कोहली की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के बीज खेला जायेगा। 

          पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama attack)के मद्देनजर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2019) को उद्घाटन समारोह को रद्द करने का फैसला किया है. उद्घाटन समारोह में खर्च होने वाली धनराशि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिजनों को दी जाएगी. सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्‍त की गई कमेटी ऑफ एडमिनिस्‍ट्रेटर्स (COA)की बैठक में यह निर्णय लिया गया. गौरतलब है कि जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. पाकिस्‍तान स्थिति आतंकी संगठन जैशे मोहम्‍मद ने इस हमले की जिम्‍मेदारी ली है.

     IPL-2019 के पहले दो सप्‍ताह का कार्यक्रम घोषित, देखें किस टीम का मुकाबला है कब... 

                                                                    

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2019  की शुरुआत 23 मार्च से होगी. टूर्नामेंट के पहले दो सप्‍ताह का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. आईपीएल के इस 12वें संस्‍करण में 23 मार्च से 5 अप्रैल तक 17 मैच खेले जाएंगे. उद्घाटन मैच 23 मार्च का महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और विराट कोहली की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के बीच खेला जाएगा. गौरतलब है कि चेन्‍नई सुपर किंग्‍स आईपीएल की गत विजेता भी है. शुरुआती मुकाबला चेन्नई में ही खेला जाएगा.
गौरतलब है कि आईपीएल के 12वें सीजन के लिए पिछले माह खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी. एक समय अपनी शानदार बल्लेबाजी के कारण फ्रेंचाइजियों की सूची में सबसे ऊपर रहने वाले भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को मुंबई इंडियंस ने एक करोड़ रुपये की बेस प्राइस में खरीदा. पहले दौर की नीलामी में युवराज सिंह में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. पिछले सीजन में युवराज सिंह किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. वहीं, जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें राजस्थान ने 8.4 करोड़ में खरीदा. वहीं मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को पंजाब किंग्स इलेवन ने 8.4 करोड़ रुपए में खरीदा है.


Comments

Popular posts from this blog

Today I will talk to Gutka.

सब को मेरा प्रणाम ===                       आज मैं बात करूंगा गुटखा के ऊपर                                                                 जो बहुत लोग खाते हैं तो बिना TIME नष्ट करके उसकी जो इंपॉर्टेंट बात वह मैं आज आपके साथSHARE करूंग| तो जानते हैं इसका नुकसान क्या है| NO.1=आपके दांत कमजोर पड़ जाते हैं|NO.2= आपके मसूड़ों में सूजन हो जाती है| 3= मुंह का कैंसर|4= डीएनए में नुकसान|NO.4= फेफड़ों का कैंसर|NO.5= हाई ब्लड प्रेशर|N0.6= नींद आने में परेशानी | NO.7 सेक्स में समस्या. अब बात करेंगे इससे लाभ क्या होता है = तो आपको यह जानकर ज्यादा खुशी नहीं होगी देखिए दोस्त गुटखा खाने से किसी को भी फायदा नहीं होता है बल ्कि नुकसान ही नुकसान होता है| और यह एक आदत में जुड़ जाती है. जिस से छुटकारा पाना बहुत ही मुश्किल है| फायदा वह व्यक्ति के लिए होता है जिसका मुंह में बदबू आता है और जिस के दांतों में कीड़ा होती है| गुटखा खाने से यो चीज थोड़ा बहुत कम होता है बाकी कुछ भी फायदा नहीं होता है| और ऐसे बहुत सारा लोग है यह सोचता है कि कुछ चबाने से मुंह के एंटरटेनमेंट होती है वाकई यह बात थोड़ी सी सच ह
रणवीर सिंह Biography रणवीर सिंह भवनानी  भारतीय अभिनेता हैं जो कि हिन्‍दी फिल्‍मों में काम करते हैंा उन्‍हें पहली ही फिल्‍म के लिए सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित अभिनेता का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी मिला चुका हैा वे आज के दौर के अभिनेताओं की सूची में अग्रणी अभिनेताओं में से एक हैंा वे आज के युवाओं के बीच खासे चर्चित हैंा उन्‍हें आज की पीढ़ी फॉलो करती हैा इंडस्‍ट्री में ऐसा माना जाता है कि वे ऊर्जावान अभिनेताओं में से एक हैं और ये बात पर्दे पर उनके अभिनय, नृत्‍य में भी साफ दिखाई पड़ती हैा पृष्‍ठभूमि- रणवीर सिंह का जन्‍म मुंबई में हुआ थाा उनके पिता का नाम जगजीत सिंह भवनानी और मां का नाम अंजू भवनानी हैा उनकी एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम रीतिका भवनानी हैा पढ़ाई- रणवीर सिंह की पढ़ाई एच आर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकनॉमिक्‍स, मुंबई से हुई थीा उन्‍होंने इंडियाना विश्‍वविद्यालय, ब्‍लूमिंगटन से कला में स्‍नातक की डिग्री प्राप्‍त कीा शादी  बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की शादी बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से वर्ष 2018, 14 नवंबर को सम्पन्न हुई  उन्‍होंने मुंबई लौटने के बाद कुछ सालों तक एडव
सेक्स या नींद: क्या है बेहतर और क्या चुनेंगे आप?  क्या आप भी अक्सर रात में सोने और सेक्स में से क्या चुनें इस उधेड़बुन में फंस जाते हैं। वैसे अगर एक लाइफस्टाइल सर्वे की मानें तो तकरीबन 80 प्रतिशत लोग सेक्स की बजाय नींद को चुनना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप भी इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि सेक्स की बजाय नींद को चुनना नॉर्मल है या नहीं तो यहां हम आपकी मदद करने के लिए तैयार हैं... अगर आप रात में पूरी नींद नहीं लेते हैं तो अगले दिन आपको सुस्ती महसूस होगी, कॉन्सनट्रेशन लेवल प्रभावित होगा। कम सोने से वजन बढ़ने की समस्या भी होती है और साथ ही आपकी इम्यूनिटी भी कमजोर होती है। इसलिए सेक्स की बजाय नींद को चुनना बिल्कुल नॉर्मल है। लेकिन एक बात हमेशा याद रखें कि अगर आपके पास पार्टनर है तो सेक्स आपकी लाइफ का एक अहस हिस्सा है। सेक्स करने के भी कई फायदे हैं। इससे स्ट्रेस कम होता है, कैलरी बर्न होती है, हार्ट स्ट्रॉन्ग रहता है और आपके रिश्ते को मजबूती भी मिलती है। लेकिन ये सवाल अभी भी बना हुआ है कि नींद और सेक्स में से बेहतर क्या है? कुछ एक्सपर्ट्स की मानें तो दोनों ही बेहतर हैं। कुछ का मान