Skip to main content
10 years boy wrote a letter to indian PM. LET'S SEE WHAT HE WAS WRITTEN?

Sir, You are touring different countries. Can’t you come down to our village and see the plights of people here,”

"Save our lives. Many of my friends have died of Japanese fever. You are roaming around the globe," writes the boy.


As 73 children died in the outbreak of Japanese Encephalitis at 505 villages in the tribal-dominated Malkangiri district in Odisha, a 10-year-old boy’s letter to the Prime Minister fervently appealing for help laid bare the desperation of the villagers.

Official sources said that the death toll had mounted to 73. Malkangiri chief district medical officer Uday Shankar Mishra, however, claimed that 27 children had actually died of JE while others perished due to different reasons.

“Save our lives. Many of my friends have died of Japanese fever. You are roaming around the globe. Cannot you come over to our village and see how children are dying here,” Umesh Madhi (10) said in his letter to Prime Minister Narendra Modi.

Madhi, a student of class four of Polkanda Primary School under Sikapali gram panchayat, described the ordeal of parents who lost their children in the Japanese Encephalitis.
“Sir, You are touring different countries. Can’t you come down to our village and see the plights of people here,” Madi said, adding that the Prime Minister was their last hope.
As many as 505 villages in the tribal-dominated Malkangiri have been affected in the JE.
The state government today admitted that the situation remained grim for last three-four days.
Officer on Special Duty (OSD) Nruparaj Sahoo, who is currently in Malkangiri to monitor the situation, said the situation had not improved as per expectation.
“The situation has remained grim even as the district administration has taken all possible measures to check the outbreak,” Sahoo told reporters.
                                    

Comments

Popular posts from this blog

Today I will talk to Gutka.

सब को मेरा प्रणाम ===                       आज मैं बात करूंगा गुटखा के ऊपर                                                                 जो बहुत लोग खाते हैं तो बिना TIME नष्ट करके उसकी जो इंपॉर्टेंट बात वह मैं आज आपके साथSHARE करूंग| तो जानते हैं इसका नुकसान क्या है| NO.1=आपके दांत कमजोर पड़ जाते हैं|NO.2= आपके मसूड़ों में सूजन हो जाती है| 3= मुंह का कैंसर|4= डीएनए में नुकसान|NO.4= फेफड़ों का कैंसर|NO.5= हाई ब्लड प्रेशर|N0.6= नींद आने में परेशानी | NO.7 सेक्स में समस्या. अब बात करेंगे इससे लाभ क्या होता है = तो आपको यह जानकर ज्यादा खुशी नहीं होगी देखिए दोस्त गुटखा खाने से किसी को भी फायदा नहीं होता है बल ्कि नुकसान ही नुकसान होता है| और यह एक आदत में जुड़ जाती है. जिस से छुटकारा पाना बहुत ही मुश्किल है| फायदा वह व्यक्ति के लिए होता है जिसका मुंह में बदबू आता ...

Eating more chocolate leads to weak bones, diabetes and allergic reactions.

ज्यादा चॉकलेट खाने से हड्डियां होती हैं कमजोर, डायबिटीज और एलर्जी का भी खतरा=                              बच्चे जब रोते हैं, तो आप अक्सर उन्हें चॉकलेट देकर शांत कर देते हैं। छोटी उम्र में डायबिटीज, हड्डियों की कमजोरी और मोटापे का कारण बन सकता है चॉकलेट। बच्चे जब रोते हैं, तो आप अक्सर उन्हें चॉकलेट देकर शांत कर देते हैं। खुशी के मौके पर ढेर सारी चॉकलेट्स    मगर क्या आप जानते हैं कि बहुत ज्यादा चॉकलेट खाने से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है। जी हां, ज्यादा चॉकलेट का सेवन हड्डियों के लिए नुकसानदायक है।   आइए आपको बताते हैं क्या हैं चॉकलेट खाने के बड़े नुकसान। NO.1=चॉकलेट हड्डियों को कमजोर करता है  लगातार चाकलेट खाने से हड्डियां कमजोर होती हैं। इससे आस्टियोपोरोसिस (ऐसी बीमारी जिसमें हड्डियों में मौजूद पोषक तत्व व खनिज की मात्रा कम हो जाती है और हड्डियां कमजोर हो जाती हैं) और हड्डियों में फ्रैक्चर का खतरा बढ़ जाता है। वैसे देखें तो चाकलेट में मौजूद फ्लैवोनॉल और कैल्...
सेक्स या नींद: क्या है बेहतर और क्या चुनेंगे आप?  क्या आप भी अक्सर रात में सोने और सेक्स में से क्या चुनें इस उधेड़बुन में फंस जाते हैं। वैसे अगर एक लाइफस्टाइल सर्वे की मानें तो तकरीबन 80 प्रतिशत लोग सेक्स की बजाय नींद को चुनना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप भी इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि सेक्स की बजाय नींद को चुनना नॉर्मल है या नहीं तो यहां हम आपकी मदद करने के लिए तैयार हैं... अगर आप रात में पूरी नींद नहीं लेते हैं तो अगले दिन आपको सुस्ती महसूस होगी, कॉन्सनट्रेशन लेवल प्रभावित होगा। कम सोने से वजन बढ़ने की समस्या भी होती है और साथ ही आपकी इम्यूनिटी भी कमजोर होती है। इसलिए सेक्स की बजाय नींद को चुनना बिल्कुल नॉर्मल है। लेकिन एक बात हमेशा याद रखें कि अगर आपके पास पार्टनर है तो सेक्स आपकी लाइफ का एक अहस हिस्सा है। सेक्स करने के भी कई फायदे हैं। इससे स्ट्रेस कम होता है, कैलरी बर्न होती है, हार्ट स्ट्रॉन्ग रहता है और आपके रिश्ते को मजबूती भी मिलती है। लेकिन ये सवाल अभी भी बना हुआ है कि नींद और सेक्स में से बेहतर क्या है? कुछ एक्सपर्ट्स की मानें तो दोनों ही बेहतर हैं। कुछ का...