सचिन रमेश तेंदुलकर
पूरा नाम – सचिन रमेश तेंदुलकर
जन्म – 24 एप्रिल, 1973
जन्मस्थान – मुंबई
पिता – रमेश तेंदुलकर
माता – रजनी तेंदुलकर
जन्म – 24 एप्रिल, 1973
जन्मस्थान – मुंबई
पिता – रमेश तेंदुलकर
माता – रजनी तेंदुलकर
सामान्य परिवार में बढे हुये सचिन ने अपनी शिक्षा मुंबई के शारदाश्रम विश्वविद्यालय में की। उनके भाई अजित तेंदुलकर इन्होंने बचपन में ही सचिन के अंदर के Cricketer को पहचानकर उन्हें सही से मार्गदर्शन किया।
1990 में इंग्लड के दौरे में अपने टेस्ट कारकीर्द में की पहली Century (नाबाद 119) मारी और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण आफ्रिका यहाँ के दौरे में Century का सिलसिला चलता रहा। अपने पहले २१ टेस्ट सामने विदेश में ही खेलने वाले सचिन की 1992-93 में की इंगल्ड के खिलाफ की टेस्ट मतलब भारत में पहली मॅच थी।
2005-06 के बिच ‘टेनिस एब्लो’ और कंधो के दर्द के वजह से सचिन परेशान थे। फिर भी अपने खेल में थोडासा Different करके उसने अपने प्रदर्शन में निरंतरतारखी। जागतिक क्रिकेट के इतिहास में उसके सर्वाधिक 39 century 4 डबल century का समावेश होकर 248 नाबाद ये सर्वोच्च रन संख्या है। तो one day मॅच के प्रदर्शन में उसने सर्वाधिक मतलब 42 century लगाई और कुल 89 हाफ century की रजिस्टर हुयी है।
सचिन के इस पुरे निरंतर खेल के वहज से उसको कप्तान किया गया लेकिन उसमे उसे सफलता नहीं मिली। लेकिन खेल के साथ साथ अपने व्यक्तिमत्व से सचिन ने दुनियाभर से प्रेम और आदर मिलने में सफलता प्राप्त की। महान कर्तुत्व हो के भी ego को सामने न लाते हमेशा संवेदनशील रहने वाले सचिन पूरी दुनिया के सामने एक मिसाइल बने।
TODAY बढ़ो से लेकर बच्चे के जुबान पर क्रिकेट मतलब सचिन तेंदुलकर ये ही नाम रहता है।
Comments
Post a Comment