Skip to main content

Mobile Update Kaise Karte Hai Best Tarika(hindi).

बहुत से यूजर  ये question   करते है कि मोबाइल को अपडेट करने से क्या होता ?

 तो आपको बताना चाहेंगे कि मोबाइल सॉफ्टवेयर अपडेट करने से ना सिर्फ परफॉरमेंस अच्छी होती है, बल्कि फोन की सिक्योरिटी भी बेहतर होती है। कंपनियां सभी android mobiles में समय-समय पर software updateदेती रहती है, जिससे पुराने सॉफ्टवेयर की कमियों को दूर किया जा सके। अगर आपके पास भी एक एंड्राइड स्मार्टफोन है, तो मोबाइल अपडेट करने का तरीका आपको जरूर पता होना चाहिए। चलिए इस पोस्ट में जानते है कि Samsung, Sony, Vivo, Mi, LG, Micromax, Oppo mobile को अपडेट कैसे करते है ?

मोबाइल को अपडेट करने से क्या होता ?


बहुत से लोगो का ये भी मानना हो सकता है कि फ़ोन अपडेट करने से इंटरनल स्टोरेज कम हो जाता है, जिससे उसके फ़ोन में एप्लीकेशन के लिए कम जगह बचता है। लेकिन इस बात को भी ध्यान रखें कि मोबाइल सॉफ्टवेयर अपडेट रखने से फ़ोन में installed सभी एप्लीकेशन बेहतर काम करते हैयहाँ Auto-download over wi-fi ऑप्शन को Uncheck कर दीजिये। जिसके बाद सिस्टम अपडेट को आप मैन्युअली डाउनलोड कर सकते है। अगर आप चाहते है कि सिस्टम अपडेट आटोमेटिक डाउनलोड हो तो फिर से इस ऑप्शन पर चेक मार्क लगा दीजिये। 
I hope आप समझ गए होंगे कि एंड्राइड फ़ोन में सिस्टम अपडेट आटोमेटिक या मैन्युअली डाउनलोड करके अपडेट करना  होता है। चलिए अब सॉफ्टवेयर अपडेट चेक, डाउनलोड और अपडेट करने की जानकारी देते है। 
इसके अलावा सॉफ्टवेयर में जो कमियां होती है, जिससे फ़ोन की सिक्योरिटी पर असर पड़ सकता है, उन्हें अपडेट देकर दूर किया जाता है। मुझे उम्मीद है कि मोबाइल को अपडेट करने से क्या होता ये आप समझ गए होंगे।
क्या Android Phone Automatic Update होते है ?
आप एंड्राइड फ़ोन यूजर है तो आपके मन में ये भी सवाल आता होगा कि kya android phone automatic update hote hai ? तो आपको बताना चाहेंगे कि WI-FI कनेक्शन में सिस्टम अपडेट ऑटोमैटिक डाउनलोड हो जाता है, जिसके बाद डाउनलोड हुए फाइल को इनस्टॉल करके हमें अपडेट करना होता है।
डाउनलोड होने के बाद system update को install करने का नोटिफिकेशन मिलता है। आप चाहे तो कभी भी ऑटोमैटिक डाउनलोड ऑप्शन को डिसएबल भी कर सकते है। इसके लिए ये स्टेप फॉलो कीजिये
Setting>About Phone>System Update>Auto-download over wi-fi.
मोबाइल में सिस्टम अपडेट करने का तरीका
फ़ोन अपडेट करना बहुत ही आसान काम है। जब भी आपके फ़ोन को अपडेट मिलता है, इसका नोटिफिकेशन भी नोटिफिकेशन बार में मिल जाता है। आपको बस अपडेट को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है।
अगर आप चेक करना चाहते है कि आपके एंड्राइड स्मार्टफोन को सॉफ्टवेयर अपडेट आया है या नहीं तो उसे भी बहुत आसानी से चेक कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग में जाइये –

इसके बाद सबसे नीचे आपको About device का विकल्पं मिलेगा। इस पर टैप कीजिये –

अगले स्टेप में  Download updates manually ऑप्शन मिलेगा। इसमें जाना है –
अब software update है या नहीं इसे चेक किया जायेगा।
कुछ देर बाद show हो जायेगा कि मोबाइल में सॉफ्टवेयर अपडेट है या नहीं। 
अगर  है तो निचे स्क्रीनशॉट की तरह software update  लिखा आएगा –         


अभी आपको इनस्टॉल नाउ पोर क्लिक करना है। 
बाकि सभी काम ऑटोमैटिक हो जायेगा। अपडेटेड सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होने कि प्रोसेस में आपका मोबाइल reboot होगा। इसलिए एक बात का ध्यान रखें कि आपके फ़ोन में 30% से ऊपर चार्जिंग रहे।
इसी तरह आप Samsung, Sony, Vivo, Mi, LG, Micromax, Oppo mobile के साथ अन्य दूसरे एंड्राइड फ़ोन में भी software चेक और अपडेट कर सकते है। हाँ Different फ़ोन में ऑप्शन कुछ अलग हो सकते है। 
                                          




Comments

Popular posts from this blog

एजुकेशन लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?  आप विद्यालक्ष्मी पोर्टल के जरिए आवेदन करते हैं तो इस पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा आजकल सभी बड़े बैंक आसान शर्तों पर एजुकेशन लोन मुहैया करा रहे हैं. इसके जरिए आप अपने सपने को पंख लगा सकते हैं. आपको लोन की किस्त कोर्स खत्म करने के एक साल बाद या फिर नौकरी लगने के छह महीने के बाद शुरू करनी होगी. इस लोन को आपको 15 साल में चुकाना होगा. प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी कार्यक्रम'' उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को ऑनलाइन एजुकेशन लोन मुहैया कराने में सिंगल विंडो के रूप में मदद करती है. इस बेवसाइट के जरिये स्कॉलरशिप के लिए भी आवेदन किया जा सकता है. इस वेबसाइट पर ज्यादातर बैंकों की लोन स्कीम का विवरण है. अगर आप विद्या लक्ष्मी पोर्टल के जरिए एजुकेशन लोन का आवेदन करते हैं तो आपको इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा. इस पोर्टल के जरिये आवेदन करने का फायदा यह है कि आपका एजुकेशन लोन का आवेदन सभी बैंकों को एक साथ पहुंच जाता है. अलग-अलग बैंकों के लिए अलग-अलग आवेदन फार्म भरने की जरूरत नहीं पड़ती है. कैसे करें ऑनल...
दिल्ली के डॉक्टर ने खोजा प्रतिदिन 1 किलो वजन कम करने का आसान तरीका बिना किसी कसरत या परहेज के   डॉ. कुमैल की आश्चर्यजनक खोज...   हर आम दिन की तरह ही वो भी एक आम दिन था जिस दिन मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गयी। मैं अपने बायो-इंजीनिरिंग क्लासेज में पढ़ाने और एम्स टीचिंग हॉस्पिटल में चक्कर लगाने के बीच में था तभी मेरी मां का फोन आया। उन्हें पता था कि मैं काम में व्यस्त होऊंगा तो वो कभी फोन नहीं करती थी जब तक की कोई महत्वपूर्ण काम नहीं हो। जब मैंने उनका नाम अपने फोन में देखा तो मैं तुरंत ही घबरा गया और फोन उठाया। आगे उन्होंने जो मुझे बताया उसने मुझे पूरी तरह से तोड़ दिया। मेरे छोटे भाई कपिल, जो सिर्फ 33 साल का था, उसे बहुत बड़ा हार्ट अटैक आया था और उसे एम्बुलेंस द्वारा उसी अस्पताल लाया जा रहा था जहां मैं काम करता था। मैं क्लास से बाहर निकला और दौड़ते हुए नीचे की ओर गया। मेरी आंख में आंसू आ गए थे और मैं सोचने लगा था कि क्या मेरा भाई ठीक होगा? हार्ट अटैक कितनी बुरी तरीके से आया होगा? क्या उसे ऑपरेशन की जरुरत पड़ेगी? मैं जानता था कि मैं अपने भ...

"Instant Weight Loss Techniques"

 "तुरंत वजन घटाने की तकनीक" पिछले 5 महीनों से हमारे पाठक एक ऐसे प्रोडक्ट को लेकर बड़े उत्साहित हो रहे हैं जो पुरुषों और महिलाओं दोनों का ही वजन तेजी से और आसानी से घटा देता है, इस क्रांतिकारी तरीके को कई टीवी प्रोग्रामों में दिखाया जा चुका है और यह लगातार उपयोग करने के लिए सुरक्षित है। अधिकतर डाइटों का पालन करना बड़ा कठिन होता हो। आपसे कहा जाता है कि आप अपने खाने की चीजों और समय में बड़े-बड़े बदलाव करें और यही कारण है कि वजन कम करना ज़्यादातर ऐसा लगता है मानो किसी ऊंचे पहाड़ की चढ़ाई करनी हो।   इस समाधान के लिए एक प्रोडक्ट वो ये GREE TEA.आप बिस्वास नहीं कर सकते की कितना फयदमंद है। आखिर  Green Coffee   में ऐसी क्या खास बात है?   लॉस एंजिल्स में स्थित अमेरिका के प्रसिद्ध हैल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट UCLA के द्वारा किए गए शोधों के मुताबिक- जब Green Coffee   नियमित रूप से ली जाती है तो हमारा मैटाबॉलिज़्म इतना तेज हो जाता है कि हमारे शरीर की चर्बी जलाने की आंतरिक क्षमता 318% तक बढ़ जाता है। Green Coffee Formula से 95% शुद्ध सत्त आ...