Mobile Update Kaise Karte Hai Best Tarika(hindi).
बहुत से यूजर ये question करते है कि मोबाइल को अपडेट करने से क्या होता ?
तो आपको बताना चाहेंगे कि मोबाइल सॉफ्टवेयर अपडेट करने से ना सिर्फ परफॉरमेंस अच्छी होती है, बल्कि फोन की सिक्योरिटी भी बेहतर होती है। कंपनियां सभी android mobiles में समय-समय पर software updateदेती रहती है, जिससे पुराने सॉफ्टवेयर की कमियों को दूर किया जा सके। अगर आपके पास भी एक एंड्राइड स्मार्टफोन है, तो मोबाइल अपडेट करने का तरीका आपको जरूर पता होना चाहिए। चलिए इस पोस्ट में जानते है कि Samsung, Sony, Vivo, Mi, LG, Micromax, Oppo mobile को अपडेट कैसे करते है ?
मोबाइल को अपडेट करने से क्या होता ?
बहुत से लोगो का ये भी मानना हो सकता है कि फ़ोन अपडेट करने से इंटरनल स्टोरेज कम हो जाता है, जिससे उसके फ़ोन में एप्लीकेशन के लिए कम जगह बचता है। लेकिन इस बात को भी ध्यान रखें कि मोबाइल सॉफ्टवेयर अपडेट रखने से फ़ोन में installed सभी एप्लीकेशन बेहतर काम करते हैयहाँ Auto-download over wi-fi ऑप्शन को Uncheck कर दीजिये। जिसके बाद सिस्टम अपडेट को आप मैन्युअली डाउनलोड कर सकते है। अगर आप चाहते है कि सिस्टम अपडेट आटोमेटिक डाउनलोड हो तो फिर से इस ऑप्शन पर चेक मार्क लगा दीजिये।
I hope आप समझ गए होंगे कि एंड्राइड फ़ोन में सिस्टम अपडेट आटोमेटिक या मैन्युअली डाउनलोड करके अपडेट करना होता है। चलिए अब सॉफ्टवेयर अपडेट चेक, डाउनलोड और अपडेट करने की जानकारी देते है। ।
इसके अलावा सॉफ्टवेयर में जो कमियां होती है, जिससे फ़ोन की सिक्योरिटी पर असर पड़ सकता है, उन्हें अपडेट देकर दूर किया जाता है। मुझे उम्मीद है कि मोबाइल को अपडेट करने से क्या होता ये आप समझ गए होंगे।
क्या Android Phone Automatic Update होते है ?
आप एंड्राइड फ़ोन यूजर है तो आपके मन में ये भी सवाल आता होगा कि kya android phone automatic update hote hai ? तो आपको बताना चाहेंगे कि WI-FI कनेक्शन में सिस्टम अपडेट ऑटोमैटिक डाउनलोड हो जाता है, जिसके बाद डाउनलोड हुए फाइल को इनस्टॉल करके हमें अपडेट करना होता है।
डाउनलोड होने के बाद system update को install करने का नोटिफिकेशन मिलता है। आप चाहे तो कभी भी ऑटोमैटिक डाउनलोड ऑप्शन को डिसएबल भी कर सकते है। इसके लिए ये स्टेप फॉलो कीजिये
Setting>About Phone>System Update>Auto-download over wi-fi.
मोबाइल में सिस्टम अपडेट करने का तरीका
फ़ोन अपडेट करना बहुत ही आसान काम है। जब भी आपके फ़ोन को अपडेट मिलता है, इसका नोटिफिकेशन भी नोटिफिकेशन बार में मिल जाता है। आपको बस अपडेट को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है।
अगर आप चेक करना चाहते है कि आपके एंड्राइड स्मार्टफोन को सॉफ्टवेयर अपडेट आया है या नहीं तो उसे भी बहुत आसानी से चेक कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग में जाइये –
इसके बाद सबसे नीचे आपको About device का विकल्पं मिलेगा। इस पर टैप कीजिये –
अगले स्टेप में Download updates manually ऑप्शन मिलेगा। इसमें जाना है –
अब software update है या नहीं इसे चेक किया जायेगा।
कुछ देर बाद show हो जायेगा कि मोबाइल में सॉफ्टवेयर अपडेट है या नहीं।
अगर है तो निचे स्क्रीनशॉट की तरह software update लिखा आएगा –
अभी आपको इनस्टॉल नाउ पोर क्लिक करना है।
बाकि सभी काम ऑटोमैटिक हो जायेगा। अपडेटेड सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होने कि प्रोसेस में आपका मोबाइल reboot होगा। इसलिए एक बात का ध्यान रखें कि आपके फ़ोन में 30% से ऊपर चार्जिंग रहे।
इसी तरह आप Samsung, Sony, Vivo, Mi, LG, Micromax, Oppo mobile के साथ अन्य दूसरे एंड्राइड फ़ोन में भी software चेक और अपडेट कर सकते है। हाँ Different फ़ोन में ऑप्शन कुछ अलग हो सकते है।
Comments
Post a Comment