Skip to main content

These reasons may be bleeding from the vagina

वजाइन से ब्लीडिंग होने के हो सकते हैं ये  कारण, गर्भाशय को हो सकता है नुकसान=

  • 1.=सामान्य से ज्यादा रक्तस्राव या ज्यादा दिनों तक रक्तस्राव असामान्य है।
  • 2=
  • थायरॉइड की समस्या का संकेत भी हो सकती है ज्यादा ब्लीडिंग।

  • पीरियड्स के दिनों में महिलाओं में वजाइना (योनि) से ब्लीडिंग (रक्तस्राव) की आम समस्या है।
  • मगर सामान्य दिनों में योनि से रक्तस्राव होना असामान्य है। कई बार पीरियड्स के दौरान भी अगर सामान्य से ज्यादा रक्तस्रा हो रहा है या ज्यादा दिनों तक ब्लीडिंग हो रही है, तो ये असामान्य हो सकता है।
  • वजाइना से असामान्य ब्लीडिंग के हो सकते हैं ये कारण

  • 1.
  • गर्भाशय की दीवार में सूजन
  • 2.
  • गर्भाशय में फाइब्रॉइड (गांठ) का होना
  • 3.
  • अचानक ज्यादा वजन घट जाने के कारण
  • 4.
  • गर्भाशय में पॉलीप्स का होना (गर्भाशय की दीवार पर ढेर सारे छोटे-छोटे उभार)
  • 5.
  • गर्भाशय, योनि या अंडाशय का कैंसर होना.
  • 6.
  • गर्भाशयम में ट्यूमर होना
  • और 

    इन बातों का रखें ध्यान


  • अगर आप ब्लीडिंग की समस्या को नजरअंदाज करती हैं और चिकित्सक को नहीं दिखाती हैं, तो गर्भाशय को नुकसान पहुंच सकता है।
  • अगर आपको 7 दिन से ज्यादा लगातार ब्लीडिंग हो रही है, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।
  • अगर आपको पीरियड्स के दौरान बहुत दर्द हो रहा है या कुछ असामान्य लग रहा है, तो चिकित्सक से संपर्क करें।
  • अगर आपको 90 दिनों से ज्यादा समय से पीरियड्स नहीं आया है, तो डॉक्टर से मिलकर इसका कारण जानें।
  • अगर पीरियड्स के दौरान भी आपको बहुत ज्यादा ब्लीडिंग हो रही है, तो चिकित्सक से मिलना जरूरी है। तो  इस चीज़ की ध्यान रोके। 
  •                                          MANY MANY THANKS

                          

Comments

Popular posts from this blog

एजुकेशन लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?  आप विद्यालक्ष्मी पोर्टल के जरिए आवेदन करते हैं तो इस पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा आजकल सभी बड़े बैंक आसान शर्तों पर एजुकेशन लोन मुहैया करा रहे हैं. इसके जरिए आप अपने सपने को पंख लगा सकते हैं. आपको लोन की किस्त कोर्स खत्म करने के एक साल बाद या फिर नौकरी लगने के छह महीने के बाद शुरू करनी होगी. इस लोन को आपको 15 साल में चुकाना होगा. प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी कार्यक्रम'' उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को ऑनलाइन एजुकेशन लोन मुहैया कराने में सिंगल विंडो के रूप में मदद करती है. इस बेवसाइट के जरिये स्कॉलरशिप के लिए भी आवेदन किया जा सकता है. इस वेबसाइट पर ज्यादातर बैंकों की लोन स्कीम का विवरण है. अगर आप विद्या लक्ष्मी पोर्टल के जरिए एजुकेशन लोन का आवेदन करते हैं तो आपको इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा. इस पोर्टल के जरिये आवेदन करने का फायदा यह है कि आपका एजुकेशन लोन का आवेदन सभी बैंकों को एक साथ पहुंच जाता है. अलग-अलग बैंकों के लिए अलग-अलग आवेदन फार्म भरने की जरूरत नहीं पड़ती है. कैसे करें ऑनल...
दिल्ली के डॉक्टर ने खोजा प्रतिदिन 1 किलो वजन कम करने का आसान तरीका बिना किसी कसरत या परहेज के   डॉ. कुमैल की आश्चर्यजनक खोज...   हर आम दिन की तरह ही वो भी एक आम दिन था जिस दिन मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गयी। मैं अपने बायो-इंजीनिरिंग क्लासेज में पढ़ाने और एम्स टीचिंग हॉस्पिटल में चक्कर लगाने के बीच में था तभी मेरी मां का फोन आया। उन्हें पता था कि मैं काम में व्यस्त होऊंगा तो वो कभी फोन नहीं करती थी जब तक की कोई महत्वपूर्ण काम नहीं हो। जब मैंने उनका नाम अपने फोन में देखा तो मैं तुरंत ही घबरा गया और फोन उठाया। आगे उन्होंने जो मुझे बताया उसने मुझे पूरी तरह से तोड़ दिया। मेरे छोटे भाई कपिल, जो सिर्फ 33 साल का था, उसे बहुत बड़ा हार्ट अटैक आया था और उसे एम्बुलेंस द्वारा उसी अस्पताल लाया जा रहा था जहां मैं काम करता था। मैं क्लास से बाहर निकला और दौड़ते हुए नीचे की ओर गया। मेरी आंख में आंसू आ गए थे और मैं सोचने लगा था कि क्या मेरा भाई ठीक होगा? हार्ट अटैक कितनी बुरी तरीके से आया होगा? क्या उसे ऑपरेशन की जरुरत पड़ेगी? मैं जानता था कि मैं अपने भ...

Hrithik's father Rakesh Roshan is on throat cancer

Hrithik के पापा राकेश रोशन को है गले का कैंसर, जानें क्‍या है ये बीमारी और इलाज?/ # कैंसर    की जानकारी उनके बेटे ऋतिक रोशन ने दी है| #उनके गले में स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा से पीड़ित होने का पता चला है| हिल्‍दी फिल्‍मों के जाने-माने अभिनेता व फिल्म निर्माता राकेश रोशन को प्रारंभिक चरण का कैंसर है। इसकी जानकारी उनके बेटे ऋतिक रोशन ने दी है। उनकी सर्जरी मंगलवार को होगी। हाल ही में उनके गले में स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा से पीड़ित होने का पता चला है जिसमें सेल्स (कोशिका) की ग्रोथ असामान्य रूप से बढ़ जाती है। यह गले के कैंसर का एक प्रकार है या इसे कैंसर का शुरूआती स्‍टेज भी कह सकते हैं। इस तरह का कैंसर गले की कोशिकाओं को प्रभावित करता है।    गले में कैंसर के प्रकार   #स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा #एडनोकार्सिनोमा  #ग्रसनी का कैंसर #स्वरयंत्र का कैंसर गले में कैंसर होने के संकेत # आवाज में बदलाव गले में खराश  निगलने में परेशानी (डिस्फेजिया) लगातार खांसी (खून खांसी हो सकती है) गर्दन में सूजन लिम्फ नोड्स गले में कैंसर होने के कारण धूम्रपा...